पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार की संविदा पर सैनिकों की भर्ती योजना पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रावत ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा बताया है। पौड़ी में पत्रकारवार्ता करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि केंद्र सरकार एक बार भी अंधेरे में तीर मारने का काम कर रही है।मुख्यालय पौड़ी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार एक बार फिर से देश के युवाओं के साथ छल करने जा रही है। कहा कि चार साल के बाद इस योजना से चयनित युवाओं का क्या होगा इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है । कहा कि भारतीय सेनाओं के हर रेजीमेंट का अपना इतिहास है। कहा कि रेजीमेंट सभी देशवासियों की शान है। लेकिन संविदा की योजना युवाओं पर कुठाराघात के सिवा कुछ नहीं है।