पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जिला चिकित्सालय पौड़ी में मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में कई अवस्थाएं होने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कोट सुनील लिगवाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ से व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग उठाई । अव्यवस्थाओं से मानसिक रूप से दिव्यांगजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सीएमओ पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि पहली बार मानसिक रूप से दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया था शिविर में जितनी अपेक्षा थी उससे अधिक लोगों के आने से थोड़ी सी शुरुआती तौर पर व्यवस्थाएं देखने को मिली थी जिसे जल्द ही सही कर लिया गया था वहीं सीएमओ ने बताया कि शिविर में 140 रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमें से आज 41 मानसिक दिव्यांग व 41 अन्य दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।