देशभर में अग्निवीर योजना को लेकर युवा सड़कों पर हैं। यूपी से लेकर अब उत्तराखंड तक युवाओं का आक्रोश दिखाई पड़ रहा है और लगातार पुलिस उनके आक्रोश को संभालने की कोशिश कर रही है।
दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने इस योजना को 4 साल की जगह 6 साल करने का फैसला लिया है, साथ ही और भी कई सारे बदलाव करने की बात कही है, बावजूद इसके मामला है कि शांति दे नहीं दिख रहा है।
दूसरी तरफ राहुल गांधी से ed की पूछताछ का विरोध सड़कों में करने के बाद अब कांग्रेस अग्निवीर योजना को लेकर सड़कों में उतरने की तैयारी कर रही है।
उत्तराखंड कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए आंदोलन को लीड करने का फैसला किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार की योजना पर सवाल खड़ा किया। साथ ही कहा है कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है। लेकिन नेतृत्व के अभाव में युवा रास्ता भटक कर योजना का विरोध हिंसात्मक तरीके से करने लगे है। ऐसे में उनका नुकसान होने के साथ है भविष्य भी खराब हो सकता है। जिसको देखते हुए हमने फैसला किया है, हम युवाओं के साथ सही तरीके से मिलकर योजना का विरोध करेंगे।