
DJLIYFÔ¦FiZÀF ´Fì½FÊ d½F²FF¹FIY ¦F¯FZVF ¦FFZdQ¹FF»FÜ
प्रदेश में देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित लगातार नाराज चल रहे हैं और इसी नाराजगी को लेकर एक साथ 11 तीर्थ पुरोहितों ने पहले भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया और अब कई तीर्थ पुरोहितों ने अपने खून से प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है, वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की तीर्थ पुरोहित जिस तरह से अपने विरोध कर रहे हैं हम उसका स्वागत करते हैं. ऐसा समाज जिसकी पूजा अर्चना की जाती है उसकी बात को सरकार नही सुन रही है.