भले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान संभाले अभी सिर्फ कुछ वक्त हुआ है लेकिन वो इतने कम दिनों में भी लगातार कुछ ना कुछ नया करते आ रहे हैं, और अब वो आधी रात में सबको हैरान करते हुए एक पुलिस चौकी में पहुंच गए.रात्रि तकरीबन 12.45 पर अचानक कैंट कोतवाली के अंतर्गत बिंदाल चौकी के औचक निरीक्षण पर पहुँच गए।उन्होंने रात में कर्मचारियों से बात की साथ ही उन्होंने चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी से हवालात मैं बंद मुल्ज़िम के बारे में जानकारी भी मांगी। मुख्यमंत्री तकरीबन 10 से 15 मिनट तक चौकी मैं मौजूद रहे। इस औचक निरीक्षण से एक बार फिर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि वो आमजनता को काम करने वाली सरकार दे रहे है।