प्रदेश के शिक्षा मंत्री हो या फिर शिक्षा विभाग हर कोई उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की बिगड़ती हालत को सही करने की बात जरूर करता रहता है, लेकिन हालात किसी से छिपी नहीं है पहाड़ों में जहां स्कूल है वहां शिक्षक नहीं और जहां शिक्षक रहना चाहते हैं वहां स्कूलों की कमी नहीं। वही प्रदेश सरकार अब अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को उन्नत और विकसित करने की तरफ कदम बढ़ा रही है लेकिन इन विद्यालयों की शुरुआत होने से पहले ही इनके सामने बड़ी परेशानियां खड़ी हो गई है और अब मामला है शिक्षकों की तैनाती को लेकर, अटल उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती को लेकर काउंसलिंग चल रही है लेकिन काउंसलिंग में जो शिक्षक पहुंचे हैं उनमें से कई शिक्षक नाराज हैं और वजह है उनको काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेने देना। शिक्षक संघ के अनुसार अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में जिन शिक्षकों की तैनाती के लिए मेरिट लिस्ट निकली थी उसमें कई शिक्षक ऐसे थे जो कि दूसरे विद्यालयों में तैनात हैं लेकिन वह शिक्षक मेरिट लिस्ट में टॉप में थे और अब शिक्षा विभाग उनको काउंसलिंग में बैठने से रोक रहा है।