मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले लंबे समय से लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं। अपने इन दौरों में वह आम लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं,और इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग जिले के दौरे पर हैं। वही रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक से सुबह-सुबह टहलने के लिए निकल पड़े, इस दौरान जमकर बारिश भी हो रही थी तो वहीं सीएम धामी हाथ में छाता लिए ट्रैक सूट पहने सड़क पर निकल पड़े। भारी बारिश के बावजूद सैर पर निकले धामी अचानक से स्थानीय लोगों से बातचीत करने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से भी बातचीत की और जानने की कोशिश की की आखिर उनकी यात्रा कैसी चल रही है। सीएम धामी अचानक से एक ढाबे में भी पहुंच गए जहां पर उन्होंने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से बातचीत की ओर उनका हालचाल जाना।