
दून मेडिकल कॉलेज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है और मामला दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से जुड़ा हुआ है। प्रदेश के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से लगातार प्लेटलेट्स गायब हो रही हैं। वहीं platelets गायब होने की खबर सामने सीएम हेल्पलाइन में आई है। यह सूचना मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में दी गई, और जैसे ही सूचना सीएम हेल्प लाइन में दी गई उसके बाद दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद से दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष सयाना ने पूरे प्रकरण को लेकर जांच के आदेश दिए हैं वहीं जांच अधिकारी डॉ एन एस खत्री को बनाया गया है। डॉक्टर खत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रकरण पर जांच हो रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में तैनात डॉ पीयूष ने शिकायत की है कि ब्लड बैंक से प्लेटलेट्स गायब हो रहे हैं हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कर लिए है। वहीं खत्री ने कहा कि पूरे मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है जिसमें की ऋषिकेश एम्स की एक्सपर्ट को भी जांच अधिकारी बनाया गया है साथ ही एन एस खत्री ने कहा सोमवार तक पूरे प्रकरण पर जांच पूरी हो जाएगी जांच पूरी होने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।