देहरादून के डोईवाला में स्थित टोल प्लाजा में आए दिन कुछ न कुछ विवाद होता रहता है, और यह विवाद ज्यादातर डोईवाला के आम लोगों के साथ टोल प्लाजा कर्मचारियों का ही होता है। ज्यादातर विवाद की वजह रहती है टोल प्लाजा में फ्री इंट्री या फिर पास को लेकर आए दिन बहसबाजी। और एक बार फिर से डोईवाला टोल प्लाजा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। और बहस की वजह बताई जा रही है स्थानीय लोगों के पास बनाने में टोल कर्मचारियों की आनाकानी करना।
देखे आप भी वीडियो
https://youtu.be/hGHHoNA_B5c