पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जिला मुख्यालय पौड़ी की तंग सड़कों पर जाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में जगह-जगह लग रहे जाम से लोगों को चलना भी दुभर हो गया है। राहगीरों को पैराफीट फांद कर जाम से निकलना पड़ रहा है। बताते चलें कि पौड़ी-कोटद्वार रोड पर बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन आधे घंटे जाम के झाम में फंसे रहे। शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से लगे जाम से दोनों ओर का यातायात ठप हो गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में जाम में फंसे वाहन बस स्टेशन से लेकर लक्ष्मीनारायण मंदिर व छतरी धार तक पहुंच गये। जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ वाहन चालकों को भी घंटों इंतजार करना पड़ा वही आप जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों के किनारे बेवजह आड़े तिरछे खड़े वाहनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है जिसके चलते इस क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिल सके। वही पौड़ी कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि पौड़ी-कोटद्वार रोड मैं पुलिस की एक टीम सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के चालन कटेगी और लाउडस्पीकर के जरिए यहां लोगों को इस स्थान पर वाहन खड़ा करने की चेतावनी भी देगी।