
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी जिले के दुरस्थ पोखडा ब्लाक में जल्द ही लोक निर्माण विभाग का निर्माण खण्ड अपनी एक शाखा इस ब्लाक में खोलने जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में निर्माण खण्ड द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को गति मिल सके लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता धन सिंह कोटीयाल ने बताया कि उन्होने निर्माण खण्ड की शाखा पोखडा में खोलने के लिये शासन को पत्राचार किये है और अनुमानित बजट भी इसके लिये तैयार किया गया है जिससे शासन को भेजा जायेगा कोटीयाल ने बताया कि निर्माण खण्ड की शाखा को खोलने के लिये भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिससे शासन को भेजा जायेगा जिस पर जल्द बजट की स्वीकृति हुई तो निर्माण खण्ड की शाखा पोखडा में खोल दी जायेगी अधीशासी अभियंता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के समक्ष भी ये प्रस्ताव रखा जायेगा जिससे बजट मिलते ही निर्माण खण्ड की शाखा खोलने का कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।