पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी के भूमियाल कंडोलिया देवता मन्दिर में आज भक्तों का तांता लगा हुवा है यहां हजारों की तादाद में आज भक्त न्याय के देवता बाबा कंडोलिया के दर्शन को पहुंच रहे हैं दरअसल कोरोना के 2 साल बीत जाने के बाद इस बार कंडोलिया मन्दिर में भूमियाल देवता कंडोलिया का वार्षिक पूजन किया जा रहा है ऐसे में सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता कंडोलिया देवता के दर्शन को लगा हुवा है जिससे वे कंडोलिया देवता का आशीर्वाद पा सकें दरअसल मान्यता है कि कंडोलिया देवता को कुमाऊँ से यहां कंडी लाया गया था जिस पर कंडोलिया की पहाड़ियों पर उन्हें बसाने के बाद उन्हें कंडोलिया नाम से उन्हें जाना जाने लगा मान्यता है कि कंडोलिया देवता को न्याय का देवता कहा जाता है और भक्त न्याय की गुहार लगाने भी भक्त कंडोलिया के दर पर पहुंचते हैं ये भी माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से कंडोलिया देवता के दर्शन को पहुँचता है उसकी मनोकामना यहां पहुंचने पर अवश्य पूर्ण होती है वहीं मन्दिर के वार्षिक पूजन में इस बार भक्तों में खासा उत्साह भी नजर आ रहा जिसका एक कारण कोरोना दौर के बीत जाने के बाद अब 2 साल बाद इस मंदिर का वार्षिक पूजन किया जा रहा है।