देहरादून
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति की की गई शुरुआत, नई शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नई शिक्षा नीति की शुरुआत, शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेखा आर्य कार्यक्रम में रहे मौजूद।।। भारत सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति के तहत चलेंगे यह बाल वाटिका,पहले चरण में 5 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के तौर पर तैयार किया गया है।।।।प्रदेश में कुल 25 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों को किया जाएगा तैयार।।।
बाल वाटिका में आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को निजी स्कूल के तर्ज पर उन्हें LKG UKG ki पढ़ाई करवाई जाएगी।।। बच्चो को ज्यादा से ज्यादा एक्सपर्ट बनाया जाएगा ताकि आने वाले समय में वो निजी स्कूल के बच्चो के साथ कदम से कदम आगे बढ़ा सकें।।