विकासनगर
लोकार्पण से पहले ही विकासनगर के शीतला नदी पर बने नवनिर्मित पुल पर दरारें आ गई। दरअसल, कंडी क्षेत्र समेत विकासनगर के हजारों लोगों की आवाजाही के लिए लंबे समय से लांघा रोड़ के शीतला नदी पर पुल बनाने की मांग हो रही थी, जिसको देखते हुए सरकार ने 8 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण को स्वीकृति दी और कुछ ही दिन पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। लेकिन, लोकार्पण से पूर्व ही पुल पर दरारें आ गई। मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवप्रभात ने पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सरकार से इसकी जांच की मांग की।।
वहीं, दूसरी तरफ विकासनगर से बीजेपी के वर्तमान विधायक मुन्ना सिंह चौहान बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि बरसात के दौरान पुल पर दरारे आना एक सामान्य प्रक्रिया है, जहां तक नदी के किनारे एपरोज दीवार बनाने का सवाल है उसे भी जल्द बनाया जाएगा।।
बहरहाल, सत्ता पक्ष और विपक्ष की आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुल की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों की जांच जरूर होनी चाहिए, ताकि हजारों लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया या पुल जनता के काम आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।।