पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के बाद अब भाजपा के पूर्व दर्जा धारी मंत्री के बेटे का नाम सामने आया है और जैसे ही नाम सामने आया उसके बाद लोगों ने उनके बेटे की जमकर धुनाई भी कर दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर दिया है।
अंकिता रिजॉर्ट में काम करती थी और वो वहां से गायब हो गई और अब अंकिता का शव बरामद हो गया है वहीं इस मामले के बाद पूरे प्रदेश में आम लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब प्रदेश के सभी रिजॉर्ट के जांच के आदेश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं।साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।