अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में देर रात अब प्रशासन का बुलडोजर चल गया है। जैसे ही इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा और अब हर तरफ से सिर्फ एक ही मांग आ रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अब एक्शन में नजर आ रहे हैं उन्होंने इस अवैध रिजॉर्ट को ध्वस्त करने का आदेश दे दिया जिसके बाद देर रात रिजॉर्ट पर बुलडोजर भी चल गया। वही अभी भी हर तरफ से सिर्फ यही मांग हो रही है कि आरोपियों को बख्शा ना जाए।
वही आम लोगों के अंदर इस मामले को लेकर कितना गुस्सा है, यह इसी बात से पता चलता है कि जब आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था तो उस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के सामने ही आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान पुलिस किसी तरह से आरोपियों को बचाती रही लेकिन आम लोग थे कि उन्हें बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे थे।