प्रदेश सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है अब 31 अगस्त से लेकर 7 सितंबर यानी कि 1 हफ्ते और कोविड-19 कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। वहीं इस बार के कर्फ्यू में ज्यादा कुछ खास परिवर्तन नहीं किया गया है पूर्व की भांति ही कोविड-19 कर्फ्यू आगे बढ़ाया जाएगा।
आपको बताते हैं कि क्या व्यवस्था रहेगी इस बार के कोविड-19 कर्फ्यू में।
कोविड 19 के सम्बन्ध में शासन ने जारी की नई एसओपी।कोविड कर्फ्यू की बढ़ी अबधि, 31 अगस्त से 7 सितंबर तक जारी रहेगा कोविड-19 curfew।
पूर्व की भाँति जारी रहेगा कोविड कर्फ्यू।
सभी जिलाधिकारियों को कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के दिए गए निर्देश।
अन्तिम संस्कार के लिए 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की रहेगी अनुमति।
जबकि विवाह समारोह में शामिल होने वाले सभी 50 लोगो को लानी होगी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट।
जिलाधिकारी अपनी तरफ से कोविड के प्रभाव को देखते हुए ले सकते है निर्णय।