उत्तराखंड में बेरोजगारी की दर किसी से छिपी नहीं है स्थिति यह है कि आज प्रदेश में कई बेरोजगार संगठन अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं और लगातार सत्ता से रोजगार की मांग कर रहे हैं। और ऐसे ही कुछ बेरोजगारों का संगठन है डाइट deled प्रशिक्षित यह लोग पिछले 25 दिनों से शिक्षा निदेशालय में दिन-रात बारिश और तेज धूप में भी धरने पर बैठे हुए हैं इनकी मांग है इन्हें नियुक्ति दी जाए।
डाइट deled प्रशिक्षित के अनुसार वो पिछले 25 दिनों से शिक्षा निदेशालय देहरादून में दिन रात्रि का धरना दे रहे हैं आज रात्रि के धरने में सभी महिलाएं एवं प्रशिक्षित साथी धरने में ही डटे हुए हैं गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बरसात से पूरी रात यह प्रशिक्षित भीगते रहे, मगर सरकार की तरफ से कोई हालचाल पूछते नहीं आया। उसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने 1 तारीख को वादों को माननीय हाईकोर्ट में निपटाने का वादा किया साथ ही महाधिवक्ता से इसकी पैरवी करने की मांग की, मगर सरकार की नीयत पर संशय होने के कारण प्रशिक्षित अभी भी 1 तारीख तक जब तक नियुक्ति नहीं मिल जाती रात्रि धरने में भी डटे रहेंगे।