
प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर वक्त एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. जहां प्रदेश में इन दिनों दैवीय आपदाओं का कहर देखने के लिए मिल रहा है तो कई सड़कें पूरी तरह से जमींदोज हो गई हैं, और रविवार की देर रात पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में बादल फटा और चारों तरफ तबाही छोड़ गया, ताजा जानकारी के अनुसार इस आपदा में कुल पांच लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है इसके साथ ही चार लोग लापता बताए जा रहे हैं.जहां इस बड़ी आपदा के बाद स्थानीय प्रशासन एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी तुरंत जुम्मा जाना के फैसला लिया लेकिन मौसम खराब होने के कारण वो जा नही पाए, लेकिन मुख्यमंत्री ने जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार एवं अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ फिंचाराम से वर्चुअल माध्यम से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र में मौजूद जिलाधिकारी आशीष चौहान से फोन पर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लाया जाय। प्रभावितों को रहने के साथ ही खाद्य सामग्री, दवाइयों एवं बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए की प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाय। लोक निर्माण विभाग की टीम से जल्द रास्ते का मलबा हटाया जाय। एनएच के जो भी रूट बाधित हो रहे हैं, उनको शीघ्र खुलवाने के लिए जेसीबी एवं अन्य करण की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।

