एक निजी कार्यक्रम में सांसद साक्षी महाराज तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे , जिसके बाद उनसे मिलने आए लोगों का ताता लग गया, इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. कार्यक्रम में बिना मास्क पहने हुए और बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हो रखे थे। जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तो ऋषिकेश पुलिस प्रशासन द्वारा साक्षी महाराज सहित40/ 50 लोगों के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।