
हरिद्वार में हुए धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच के मामले पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई कर उत्तराखंड पुलिस को फटकार लगाई है. कोर्ट ने उत्तराखंड पुलिस से 10 दिनों के अन्दर जवाब तलब करने के आदेश जारी किये. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पुरे मामले में पर पुलिस को आड़े लेते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में लापरवाई बरती है… और अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नही की गयी… वहीं मामले में पुलिस प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई का कहना है कि अभी उनको आदेश मिले नही पर जैसे ही आदेश मिलेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी… आपको बतादें हरिद्वार में 17 और 19 दिसंबर, के बीच हरिद्वार में धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था…जिसमे उपस्थित लोगों द्वारा हेट स्पीच से संबंधित मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.