पौड़ी तहसील में पटवारियों के साथ कार्यरत पीआरडी जवानों ने पिछले वर्ष दिसंबर एवं इस वर्ष के जनवरी-फरवरी का वेतन अभी तक न मिलने पर पौड़ी कलेक्ट्रेट पहुंच नाराजगी जताई। तो वहीं जिलाधिकारी से मुलाकात कर पीआरडी जवानों ने समस्या निदान की मांग उठाई। पीआरडी जवानों का कहना था कि उन्हें ड्यूटी से अलग हुए 3 माह व्यतीत हो चुके हैं। लेकिन उन्हें ड्यूटी समय का 3 माह का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जिससे उनके आगे आर्थिक संकट गहरा गया है। उन्होंने बताया कि वे प्रशिक्षित पीआरडी जवान हैं। तथा नियमित ड्यूटी न मिलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पीआरडी जवानों ने इस दौरान नियमित तौर पर विभागों में ड्यूटी दिए जाने की मांग भी की है। जिससे उनके परिवार व उनके आगे कोई आर्थिक संकट ना गहराए