बुडाकोट गांव के प्रियांशु सजवान का चयन भारतीय नौसेना में लेफ्टनैंट के पद पर हुआ है। प्रियांशु का एनडीएम में चयन में होने के बाद उनका शिक्षण और प्रशिक्षण केरला में हुआ। प्रियांशु के चयन से उनके परिवार के साथ ही गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।प्रियांशु सजवान के मामा राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रियांशु सजवान ने 12वीं की परीक्षा 2018 में दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से हुई। प्रियांशु का पहले ही प्रयास में चयन एनडीएम में हुआ। बीती 28 मई को केरल में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रियांशु को एलेक्टानिक्स एंड कम्यूनिकेशन की उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रियांशु के पिता व्यवसायी व माता उषा सजवान पाबौ ब्लाक के राप्रावि चैड में शिक्षिका के पद पर तैनात है। प्रियांशु के बड़े भाई दिव्यांशु सजवान भी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है।