
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंच रहे हैं वहीं उनके इस दौरे को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उनके इस दौरे पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि मोदी जी भी कांग्रेस की तरह ही बाबा केदारनाथ में कुछ मांगने आ रहे हैं लेकिन वह यह मांग रहे हैं कि मुझे और ताकत दो ताकि लोकतंत्र को मैं ठीक से रौंद सकूं, दूसरी तरफ हम केदारनाथ इसलिए गए थे कि बाबा हम कमजोर हैं हमें शक्ति दो और आशीर्वाद दो ताकि हम लोकतंत्र की रक्षा कर सकें।