पंजाब में हुई बगावत के बाद कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी चरणजीत सिंह चन्नी को दे दी वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक नई पार्टी बना दी है वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन अरविंदर सिंह की पार्टी से पंजाब कांग्रेस में कुछ भी फर्क ना पढ़ने की बात कही है, उन्होंने कहा है कि उनके नए दल से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वहीं अभी-अभी पंजाब के मुख्यमंत्री और वहां के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही देहरादून आए हुए थे. जहां पर हमारी बात इसी विषय पर चल रही थी जिसमें उन्होंने साफ बताया कि कैप्टन के पार्टी में ना होने या फिर उनकी नई पार्टी से पंजाब में कांग्रेस को कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और मैं पूरी आशा करता हूं कि वह वापस कांग्रेस में आएंगे कांग्रेस हाईकमान भी इसका विरोध नहीं करेगा।