पिछले लंबे समय से उत्तराखंड में कई शिक्षक बेरोजगार समूह सरकार से रोजगार की मांग कर रहे थे, और इसी के तहत वह जल्द से जल्द नई भर्तियां निकालने के मांग सरकार से करते आ रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने अब जाकर कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं लेकिन इन भर्तियों में भी गड़बड़ घोटाले की खबरें सामने आने लगी हैं और मनचाहे को नौकरी देने के आरोप लगने लगे हैं।
वही अल्मोड़ा में प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है और काउंसलिंग के दौरान जो मामले सामने आ रहे हैं वो चिंताजनक हैं, बताया जा रहा है की कई ऐसे शिक्षक जिनके नाम काउंसलिंग लिस्ट में था लेकिन कुछ ही समय में उनके नाम को काउंसलिंग लिस्ट से हटा दिया गया।
एक पत्र हमें प्राप्त हुआ है,जिसमे उन्होंने अपनी पीड़ा बताई है।
अल्मोड़ा में चल रही काउंसलिंग को लगातार संशोधित करने के बाद आज सुबह 4:30 बजे अपडेट करके 10:00 बजे ही काउंसलिंग आरंभ करा दी गई। जिसमें कई btech के छात्र जब वहा गए तो उन्हें बुलाकर मना कर दिया गया।की आपका नाम नही हैं, इस संबंध में उन्होंने बाहर करने का कारण पूछा तो ऊपर से आए आदेश को वजह बताया गया परंतु आदेश को जब पढ़ा गया तो उसमें नियमावली के विपरीत लिखा हुआ है जैसा कि नियमावली में लिखा है अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने पर दूसरे विषय संयोजन को भर्ती में सम्मिलित किया जाएगा उसके अपॉजिट आदेश में अभ्यर्थी अधिक होने पर , दूसरे विषय संयोजन में सम्मिलित करने की बात कही गई है जिसको लेकर btech अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है, गौरतलब है कि यह कार्य सुबह 4:00 बजे ही किया गया और अभ्यर्थी काउंसलिंग में पहुंच पाते उससे पहले ही 10:00 बजे काउंसलिंग की शुरू करा दी गई
अभ्यर्थियों द्वारा लगातार आपत्ति दर्ज कराने पर भी काउंसलिंग को नहीं रोका गया।