नीति आयोग हर साल ऐसे स्टेट की एक लिस्ट जारी करती है जो कि इनोवेशन के क्षेत्र में कुछ अलग कर रहे हैं। ये लिस्ट 2020 में सभी प्रदेशों द्वारा किए गए कामों के आधार पर नीति आयोग द्वारा जारी की गई है।
इसमें तीन कैटेगरी रखी जाती हैं जिसमें फर्स्ट कैटेगरी होती है बड़े स्टेट की यानी कि वह स्टेट जो क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों में टॉप पर होते हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदी। इसके बाद आते हैं यूनियन टेरिटरी वाले स्टेट जैसे दिल्ली, चंडीगढ़, गोवा, पांडिचेरी और दमन और दीव। इसके बाद आती है एक कैटेगरी हिल स्टेट और नॉर्थ ईस्ट स्टेट की,इसमें हिमाचल उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट के सभी स्टेट आते हैं।वही सबसे पहले हम बात करते हैं हिल स्टेट और नॉर्थ ईस्ट स्टेट की
इसमें पिछले साल की तरह ही इस बार भी हिमाचल ने टॉप किया है जबकि हिमाचल के बाद उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है औरमणिपुर सिक्किम तीसरे और चौथे नंबर पर। इसमें हिमाचल प्रदेश ने 25.06 पॉइंट हासिल किए हैं जबकि उत्तराखंड ने 23.50 पॉइंट हासिल किए हैं।
जब नीति आयोग की रिपोर्ट को देखें तो नजर आता है की इस लिस्ट में पिछले साल की तरह ही टॉप किया है कर्नाटका ने, आमतौर पर कर्नाटका की जब बात करते हैं तो सबके दिमाग में सिलिकॉन वैली बेंगलुरु आ जाता है वही आज स्थिति यह है कि अगर दुनिया और देश की कोई भी बड़ी कंपनी कोई उद्योग देश में शुरू करना चाहती है तो वह सबसे पहले कर्नाटका को ही पसंद करती है।वजह है वहां पर उद्योगों के लिए एक अच्छा वातावरण का होना। कर्नाटका ने इस में सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया है कर्नाटका का कुल स्कोर है 42.50 कनाडा के के बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु आते हैं जहां पर सबसे अच्छा वातावरण इनोवेशन के लिए मौजूद है।वहीं जहां कर्नाटका ने इस पूरी लिस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं तो उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात बिहार जैसे बड़े स्टेट इस लिस्ट में निचले पायदान पर हैं सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश पिछली बार इस लिस्ट पर कुछ अंकों से आगे था लेकिन इस साल उनके अंग कम होने से को लिस्ट में नीचे आ गए हैं।