उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिस फैसले के तहत अब प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट को टेबलेट के पैसे दिए जाएंगे, इससे पहले सरकार ने बच्चों को खुद टैबलेट देने का फैसला लिया था, लेकिन अब एक निश्चित धनराशि उनके खातों में डाली जाएगी, इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अब जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है और हम चाहते हैं कि स्टूडेंट को जल्द से जल्द टेबलेट दिया जाए, क्योंकि इसकी घोषणा मैंने खुद की थी इसलिए पारदर्शी तरीके से जो भी बाजार का रेट है उस रेट में हम बच्चों के खातों में पैसा डालेंगे। साथ ही टीचर और प्रिंसिपल से यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों को टैबलेट मिले की नही. हमारी पहली प्राथमिकता टेबलेट देना है क्योंकि बच्चों को इस आईटी के युग में संसाधनों का सही प्रकार से प्रयोग करना भी सीखना है.
यह टैबलेट 10वीं और 12वीं के बच्चों को मिलने जा रहे हैं, साथ ही हायर एजुकेशन कर रहे बच्चों को भी यह दिये जायेंगे