पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
जनपद पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों और हाईवे सम्पर्कमार्गों पर जमकर पड़ रहे पाले से वाहन चालकों के लिए जहां मुसीबत बन गयी है वहीं जोखिमपूर्ण आवाजाही के बीच दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। मंगलवार शाम इसी कारण कैबिनेट मंत्री और उनके काफिले में मौजूद वाहन दुर्घटना का शिकार हुए थे जिसमें संयोग से बड़ी घटना होने से बच गई। इस मामले पर परिवहन विभाग ने जहां वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक की सलाह दी है तो प्रशासन के पाले की समस्या से निपटने को चूने के छिड़काव के निर्देश हवाई साबित हो रहे हैं।आज भी कई ऐसी लड़के हैं जहां अत्याधिक पाला पड़ता है लेकिन अभी भी विभाग द्वारा इन सड़कों में पाले के लिए कोई भी चूने का छिड़काव नहीं किया गया है जो की चिंता का विषय अभी भी बना हुआ है वह इस पूरे मामले में आरटीओ राजेंद्र बिराटिया ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लगातार ओवरस्पीडिंग के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिससे कि इस तरह की कोई भी घटना सामने ना पाए