भले ही कोरोना की दूसरी लहर से अब राहत मिल गई हो, लेकिन तीसरी लहर किसी भी वक्त सामने आ सकती है. विशेषज्ञ लगातार कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दे रहे हैं.वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एमबीबीएस के 19 छात्र- छात्राएं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही 1 वार्ड बॉय भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है.
19 छात्र-छात्राओं के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है, जिसके चलते इंटरनल असेसमेंट से जुड़ी परीक्षाओं को 10 दिन के लिए टाल दिया गया है.
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया है कि कॉलेज परिसर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद कक्षाएं पहले ही बंद कर दी गई थी इस समय एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की इंटरनल असेसमेंट भी चल रहे हैं, लेकिन कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद इन असेसमेंट को आगे बढ़ा दिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने के अनुसार जिस बॉय और गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना संक्रमित मिले हैं उन दोनों हॉस्टल को माइक्रो एंटरटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही रविवार को 107 छात्र-छात्राओं का कोविड-19 की जांच भी की गई है.