धारचूला और पिथौरागढ़ जिले में आए आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया, इस दौरान उन्होंने नुकसान का जायजा भी लिया। भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ के जुम्मा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था साथ ही चार लोगों की मृत्यु भी हो गई थी और 6 लोग लापता भी बताया जा रहे हैं. वहीं आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोमवार को ही हवाई दौरा करना था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह हाय द्वारा नहीं कर पाए इसके बाद उन्होंने आज हवाई दौरा किया साथ ही स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।