7 फरवरी को रैनी में आई आपदा की चलते जुआ ग्वाड में झूला पुल बह गया था अभी तक गांव को जोड़ने के लिए झूला पुल न बनने से ग्रामीणों में भारी रोष है।रेणी ग्राम सभा के जुआ ग्वाड में झूला पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है ग्रामीणों ट्रॉली के सहारे आवाजाही करने को मजबूर है गांव में 35 परिवार रहते हैं आपदा के दौरान गांव को जोड़ने वाला झूला पुल बह गया था जिसके बाद से अभी तक गांव में झूला पुल नहीं बना है ग्रामीण ट्रॉली के सहारे आवाज आई करने को मजबूर है.