पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों द्वारा किए गए प्रदर्शन के लिए कांग्रेस के सभी विधायकों को थैंक यू बोला है, हरीश रावत ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा का नाम लेते हुए कहा कि इन दोनों ने ही सदन के अंदर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस किया और सरकार को हर मुद्दे पर घेरा। साथ ही उन्होंने कहा है कि जहां हमारे विधायकों ने बहुत अच्छी तरह से हर मुद्दे को विधानसभा में उठाया तो दूसरी तरफ खुद भाजपा के विधायकों नहीं अपने सरकार के ऊपर सवाल खड़े किए।वही हरीश रावत ने कहा है कि अब हम 18 दिसंबर से भ्रष्टाचार बेरोजगारी खनन और रोजगार के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे।