प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बेरोजगारी से लेकर लोकायुक्त तक प्रदेश सरकार पर कई सारे सवाल खड़े किए, हरीश रावत ने कहा कि हमारे कई मित्र बेरोजगारी के आंकड़ों पर कई- कई दावे कर रहे हैं, मैं अपने भाजपा के साथियों को कहना चाहता हूं कि वह अपने सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को किसी पार्क में लेकर आए जहां पर हम बैठकर हर विषय पर बहस करें, मै हर बहस के लिए तैयार हूं। साथ ही उन्होंने कहा की हम भाजपा से गुड गवर्नेंस के बारे में पूछ नही सकते, उन्होंने तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलकर अपने फेलियर को साबित कर दिया है। साथ ही आज राज्य की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है. पिछले 21 सालों में सबसे कम वार्षिक दर है इस समय है, हमारे समय में जो वार्षिक दर 19 प्रतिशत थी वह घटकर आज 6 प्रतिशत में आ गई है. साथ हरीश रावत ने राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करने की बात भी कही उन्होंने कहा की हम चाहते हैं चुनाव में जाने से पहले राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करें, एक बदहाल अर्थव्यवस्था निकम्मा शासन लगभग 9 लाख बेरोजगार भविष्य को सौंपकर भाजपा इस वजह जा रही है. आज तक राज्य में जितने भी चुनाव हुए हैं उनमें से अब जो चुनाव होने जा रहा है वह सबसे ज्यादा चिंताजनक परिस्थितियों में होने जा रहा है। किसी भी सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा को इतना बर्बाद नहीं किया जितना इस सरकार ने किया।आने वाली सरकार के सामने बहुत बड़ी पहाड़ जैसी स्थितियां खड़ी होने जा रही है।
हरीश रावत ने कहा की हम बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, और खनन को लेकर एक लड़ाई शुरू करने जा रहे हैं. हमारे 4 बिंदु है जिस पर हम लड़ाई को फोकस करेंगे हम पुराने लोकायुक्त को लेकर आएंगे। अगर कोई परेशानी आए तो हम सत्ता में आने के 1 महीने बाद ही एक नया लोकायुक्त को लेकर काम शुरू करेंगे। हम पंचायतों को लोकायुक्त में लेकर आएंगे ताकि धन का सही सदुपयोग हो सके।हम आरोप लगा रहे हैं कि वर्तमान सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है, और हमने खनन पर पहले भी एक नीति बनाई थी हम उसे द्वारा जारी करेंगे।किस समय जिस तरह से अंधाधुंध खनन हो रहा है उसके लिए हम जांच बैठाएंगे।राज्य की मूलभूत नीति रोजगार सृजित करना होगा। महंगाई को लेकर मुझे कुछ ज्यादा नहीं कहना है क्योंकि महंगा एक केंद्र सरकार के पॉलिसी की वजह से हो रही है। जब हमारी सरकार आएगी तो हम हर महिलाओं को ₹200 की सब्सिडी देंगे,हो सकता है कि हम इससे भी ज्यादा सब्सिडी महिलाओं को दें।