बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु हर दिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं स्थिती यह है की अभी बाबा केदार के मंदिर को खुले कुछ ही दिनों का समय हुआ है बावजूद इसके लाखों लोग बाबा के दर्शन कर चुके हैं तो लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में श्रधालु बाबा के दर पर जाने के लिए घोड़े खच्चरों का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि केदारनाथ जाने के लिए लगभग 22 किलोमिटर का लंबा सफर पैदल मार्ग का है. वहीं रुद्रप्रयाग जिला पंचायत द्वारा यात्रा मार्ग में बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों व हाॅकरों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान की कार्यवाही की है। इस जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया की गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात सेक्टर/सहायक मजिस्ट्रेटों एवं जिला पंचायत के कार्मिकों द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा अभी तक 62 घोड़े-खच्चर संचालकों का चालान करते हुए 31 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया।