- खटीमा-उधम सिंह नगर।
- खटीमा के शारदा सागर जलाशय इलाके में टाइगर के हमले में एक ग्रामीण की मौत का मामला सामने आया है। पूरे मामले के अनुसार खटीमा के सीमांत झाऊ परसा निवासी रोहित उम्र 53की टाइगर के हमले में मौत हो गई है। मृतक रोहित शारदा सागर के किनारे घास काटने गया था उसी वक्त टाइगर ने रोहित पर हमला कर दिया जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर सुरई वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेज दिया गया है। साथ ही शोकाकुल परिवार को विभाग की तरफ से आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही है। वही ग्रामीणों को शारदा सागर जलाशय के जलभराव वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। ताकि टाइगर की वजह से आगे किसी ग्रामीणों को नुकसान ना हो पाए।