प्रदेश में चार धाम यात्रा के लिए देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं सिर्फ बाबा केदारनाथ धाम और भगवान बदरीविशाल धाम की बात करें तो यहां पर 8 दिनों में तीन लाख के करीब श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2022 दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या
- 1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 14 मई शाम तक 117703
- श्री बदरीनाथ धाम 14 मई शाम 4 बजे तक- 134382-
श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 14 मई तक -166357
श्री केदारनाथ धाम शाम 4 बजे तक 14387
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 284060