http://www
केदारनाथ धाम में इस वर्ष बाबा के दर्शनों को उमड़ती भीड़ देखकर बीकेटीसी द्वारा मन्दिर में सुबह 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं।
भक्तों के दर्शनार्थ मन्दिर को 24 घण्टे में से सिर्फ एक घण्टे दोपहर 3 से 4 बजे तक सफाई यज्ञ एवं भोग के लिए बंद किया जा रहा है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार कोई भी भक्त बिना दर्शन किये वापिस नही जाना चाहिए। भक्तों को बेहतर दर्शन हो इसी को लेकर मन्दिर समिति के कर्मचारी मन्दिर के अंदर भी कार्यरत हैं। बीकेटीसी कार्यधिकारी रमेश तिवारी ने बताया कि प्रातः 4 से दर्शन शुरू होकर सांय आरती के बाद 11 बजे तक हो रहे हैं। रात्रि 11 बजे के बाद विशेष पूजा कराई जा रही है। इस वर्ष प्रतिदिन अठारह हज़ार से उन्नीस हज़ार यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।