
उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, जहां कल 24 आईआरबी यानी इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब 21 पुलिस के जवान संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 45 पहुंच गया है जिसमें पुलिस और आईआरबी के जवान शामिल है। बीते दिन देशभर में 8931 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 गई थी इसमें से 21 जवानों को संक्रमण की पुष्टि हुई इसमें 9 पुलिसकर्मी पौड़ी और आठ हरिद्वार के हैं उधर रामनगर के बैल पड़ाव में आरबीआई के 73 जवान व पुलिस कर्मियों की जांच कराई जिसमें से 24 आरबीआई के जवान और नैनीताल पुलिस का एक जवान कोरोना संक्रमण पाया गया।