कुलदीप विष्ट, पौड़ी
पौड़ी में मानव वन्य जीव संघर्ष को घटनाएं लगातार बढ़ रही है हैरत की बात ये है कि पौड़ी में गुलदार के हमलों से अधिक अब भालू के हमले यहां बढ़ने लगे हैं साल 2021 के शुरुवाती दौर से अब तक गुलदार और भालू की मानव के साथ हुए आमने सामने और आपसी संघर्ष की घटनाओं में 2021 के शुरुवाती दौर से अब तक 25 लोग घायल हुए हैं जिसमे गुलदार से अधिक भालू के हमले पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़े हैं भालू ने 2021 के शुरुवाती दौर से अब तक 14 लोगो पर हमला किया है जिसमे 14 लोग जख्मी भी हुए जबकि गुलदार ने 11 लोगो पर हमला कर उन्हें इस साल घायल किया है भालू के हमलों की संख्या अधिक इजाफा होने से वन विभाग की टीम भी हैरत में हैं गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ की माने तो भालू के हमले उन क्षेत्रों में अधिक बढ़े हैं जो ग्रामीण क्षेत्र जंगलों से अधिक लगे हुए हैं इनमें थैलीसैंण धुमाकोट जैसे अन्य क्षेत्र भी है जहां भालू और गुलदार की सक्रियता अधिक बढ़ी हैं और हमलों में इजाफा हुवा है वहीं गुलदार के नर भक्षी होने पर एक गुलदार को वन विभाग के शिकारी द्वारा ढेर भी किया गया है जबकि गुलदारों की आपसी भिड़ंत में घायल हुए 2 गुलदारों का रेस्क्यू भी वन विभाग ने किया है इस साल के आंकड़े वन विभाग की नींद भी उड़ा रहे हैं ऐसे में वन विभाग वन्यजीव के हमलों को रोकने के लिए गस्त बढा रहा है जिससे हमलों को रोका जा सके।