इस साल चार धाम यात्रा ने अपने पिछले कई सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है । यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी मानसून को दौरान भले ही देखने के लिए मिली, लेकिन वह संख्या भी इतनी कम नहीं थी कि कहा जा सके कि यात्रा रुक गई। वहीं जैसे ही मानसून गया उसके बाद एक बार फिर से संख्या बढ़ गयी है। चारो धामों में अभी तक पांच माह में रिकार्ड चालीस लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच गये है। हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ को मिलाकर यह आंकड़ा तैतालीस लाख पहुंच गया है। इस तरह अब तक कई दशकों के रिकार्ड भी टूट गये हैं। वर्ष 2019 में संपूर्ण यात्रा काल छ: माह में हेमकुंट साहिब सहित 32 लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे थे।
श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में आज शाम (11 अक्टूबर) तक पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 2968404 ( उनतीस लाख अड़सठ हजार चार सौ चार है। तथा श्री गंगोत्री यमुनोत्री पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 1080746 ( दस लाख अस्सी हज़ार सात सौ छयालीस) है आज शायंकाल तक चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 4049150( चालीस लाख उनपचास हजार एक सौ पचास है।अभी भी देर शाम तक तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के पहुंचने पर प्रसन्नता जताई कहा कि प्रदेश सरकार सुगम चारधाम यात्रा तथा “अतिथि देवो भव:” के अनुसार तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है। वहीं पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की आमद प्रदेश सरकार की उपलब्धि है।