उत्तराखंड में जब सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर देखा जाता है तो नजर आता है कि पूरे साल छोटी- बड़ी छुट्टियां मिलाकर उत्तराखंड में सभी विभागों को बहुत ज्यादा छुट्टियां मिल जाती हैं। उसके बाद आए दिन अलग-अलग संगठन धरने पर बैठे रहते हैं ऐसे में विभाग उस दौरान भी काम ठीक से नहीं कर पाते हैं। और अब एक बार फिर से प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने करवा चौथ पर छुट्टी की मांग कर दी है। प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बकायदा इसके लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है और चिट्ठी में उन्होंने मांग की है कि उत्तराखंड में करवा चौथ को राजकीय छुट्टी घोषित किया जाए।देशभर में 13 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा।