
देहरादून
UKSSSC पेपर लीक मामले में STF लगातार कार्रवाई कर रही है और इसी कार्रवाई के तहत अब एक और व्यक्ति से एसटीएफ ने पूछताछ की है। देहरादून सचिवालय तक पहुँची जांच में सचिवालय के लोक निर्माण व वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान से की गई पूछताछ। कई घंटों तक एसटीएफ पुलिस ने देहरादून कार्यालय में की गहन पूछताछ
Uksssc मामले में की गई है पूछताछअभी तक 14 लोगों को मामले में एसटीएफ पुलिस कर चुकी है गिरफ्तारकानून के शिकंजे में आ सकते हैं सचिवालय में कार्यरत अपर सचिव