उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में लगातार एसटीएफ दबिश कर रही है। और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने एक और अभियुक्त को दबोचा है। एसटीएफ ने सबूतों के आधार पर जसपुर निवासी तुषार चौहान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। बता दें कि मामले में कार्रवाई के दौरान सबसे ज्यादा आरोपी कुमाऊं जिले में मिले हैं। दो न्यायिक कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह के सबूत मिले हैं, उसके आधार पर कुमाऊं के सितारगंज, जसपुर, रामनगर नैनीताल से गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है।
आपको बता दे की तुषार चौहान ने जहां पेपर लीक किया वहीं उसने खुद भी पेपर में हिस्सा लिया और उसकी परीक्षा रैंक 164 आयी थी