अमित गिरी गोस्वामी
STF ने हल्द्वानी से UP होते हुए बिजनौर तक पीछा करने के बाद लक्सर क्षेत्र से 4 कुख्यात वन्यजीव तस्करों को धर दबोच लिया दरअसल उधमसिहनगर जनपद स्थित तराई वन क्षेत्र से ही इन तस्करों का पीछा किया जा रहा था जिसे हल्द्वानी की वन विभाग और STF की टीम ने UP और उत्तराखंड की सीमा पर लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल कर ली गई अधिकारियों के मुताबिक इन तस्करों का पीछा करते हुए इनकी UP के बिजनौर में ठहरने की भनक लगी थी गंभीरता पर रखते हुए STF ने 2 टुकड़ियों में इनका पीछा करना शुरू कर दिया जिनमें से एक टीम द्वारा आखिरकार सफलतापूर्वक लक्सर क्षेत्र के शेखपुरा से चारों तस्करों को धर दबोच लिया गया जिनसे संयुक्त कार्यवाही में 2 बाघों की खाल बरामद कर ली गई है हालाकिं इस प्रकरण से संबंधित अधिकारी खुलकर बोलने में गुरेज करते हुए नजर आ रहे हैं.