पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पौड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले धनाऊ मल्ला गांव का एक घर आज सुबह ढह गया।घर ढहने से घर में सो रही बुजुर्ग महिला और अन्य 2 लोग घायल हो गए जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 को दी और मकान से तीनों ही लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया, ग्रामीणों के आपसी सहयोग से दीवार के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला गया और तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा महिला के साथ अन्य दो लोगों को मेडिकल सहायता दी जा रही है वहीं जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम को भेज दिया गया है, घायल को 24 घंटे के भीतर नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।