हर साल 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के उन कैदियों को रिहा किया जाता है जिनका व्यवहार जेलों के अंदर होते हुए भी बहुत अच्छा रहता है। और प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे ऐसे कैदियों को हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिहा किया जाता है।
और एक बार फिर से उत्तराखंड की विभिन्न जेलों में बंद 23 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिहा करने का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड के राज्यपाल की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इन कैदियों को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है।