पहाड़ों की रानी मसूरी में पंजाब से आए पर्यटकों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा कर मालरोड में सडक के बीचोबिच लेट गए। जिससे लोगो को आवाजाही में भरी परेशानी का सामना करना पडा। वही हंगामे की सूचना मिली कि मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पर्यटकों द्वारा किए जा रहे उत्पाद को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पंजाब से आए पर्यटक शराब के नशे में धुत होकर सड़क के बीचो बिच हगंामा करते रहे जिससे मालरोड में धूम रहे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । मसूरी पुलिस द्वारा पर्यटकों को बड़ी मुश्किल से काबू किया गया वह देर रात को मसूरी कोतवाली ले जाया गया जहां पर पुलिस द्वारा हंगामा करने पर एक पर्यटकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए धारा 81 के तहत हवालात में बंद किया गया। मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में अतिथि देवो भव की नीति है ऐसे में सभी लोग पर्यटकों का सम्मान करते हैं परंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मसूरी में आकर माहौल खराब किया जा रहा है । उन्होने कहा कि पंजाब से आये र्प्यटकों द्वारा नशे में धुत होकर मालरोड में हंगामा किया गया वह उनके होटल में आकर उनके साथ अभ्रदता कर उनके गाडियों को नुकसान पहुचाया गया। उन्होंने कहा कि नशे में धूत र्प्यटकों अपने आप को आईपीएस अफसर बता रहे थे तो कुछ पुलिस के अधिकारी।
https://youtu.be/VpfDwdBkKeY