उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार को तीसरी लहर के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है, उन्होंने कहा है कि करो ना की तीसरी लहर की बात वैज्ञानिक भी कर रहे हैं और विशेषज्ञ भी प्रशासन भी कह रहा है कि तीसरी लहर आएगी लेकिन दिल्ली नाही उत्तराखंड में इसके बचाव को लेकर कोई उपाय सोचें जा रहे हैं ना ही उस पर कोई काम होता दिख रहा है।
उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि केरल के अंदर संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ सकता है कर्नाटक में भी स्थिति खराब है, और ऐसे में उत्तराखंड में भी कभी भी तीसरी लहर दस्तक दे सकती है मगर राज्य सरकार को खतरे का अहसास होते हुए भी खतरे से निपटने के प्रबंधन करते हुए नहीं देखा जा रहा है।