औद्योगिक विकास योजना 2017 के लाभार्थियों को सब्सिडी
उत्तराखंड में औद्योगिक विकास योजना 2017 के लाभार्थियों को 35 करोड़ की सब्सिडी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वितरित की। औद्योगिक विकास योजना भारत सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल के लिए 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 की अवधि तक
इस योजना में प्लांट और मशीनरी के किए कुल पूंजी निवेश के 30 प्रतिशत जिसमें अधिकतम 5 करोड़ तक का उपदान भारत सरकार देगी। इसी प्रकार से 5 इकाईयों के प्लाण्ट और मशीनरी के इनस्योरेंस प्रीमियम की शतप्रतिशत प्रतिपूर्ति भी देय है।
यह एक बहुत बड़ी योजना है और इस योजना के तहत 725 इकाइयों में कुल 8000 करोड़ और 60,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसमें कुल 355 नई इकाइयां स्थापित होंगी जबकि 370 इकाइयों द्वारा अपने अपने विद्यमान क्षमता में विस्तारीकरण किया जा रहा है।
योजना में पंजीकृत 725 इकाईयोंमें कुल पूंजी निवेश रू० 8000 करोड़ और 60,000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा
इन इकाइयों में 629 इकाईयां विनिर्माण क्षेत्र में जबकि 96 इकाईया सेवा में स्थापित हो रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उद्योगों को बेहतर माहौल देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।